Apple आज दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। हर कोई Steve Jobs और Steve Wozniak का नाम जानता है। लेकिन क्या आपने Ronald Wayne का नाम सुना है। शायद नहीं। Ronald Wayne भी Apple के कोफाउंडर थे।
साल 1976 में Steve Jobs, Steve Wozniak और Ronald Wayne ने मिलकर Apple की शुरुआत की थी। Ronald Wayne के पास Apple में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। लेकिन उन्होंने सिर्फ 12 दिन के अंदर अपने शेयर बेच दिए। वो डर गए थे कि कंपनी अगर डूब गई तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।
उन्होंने अपने 10 प्रतिशत शेयर सिर्फ 800 डॉलर में बेच दिए। कुछ समय बाद उन्हें और 1500 डॉलर दिए गए ताकि वो कंपनी से पूरी तरह बाहर हो जाएं।
अब सोचिए। अगर Ronald Wayne ने अपने शेयर नहीं बेचे होते तो आज उनकी हिस्सेदारी की कीमत लगभग 90 अरब डॉलर यानी करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये होती। यानी सिर्फ 800 डॉलर के लिए उन्होंने भविष्य की अरबों की दौलत छोड़ दी।
Ronald Wayne उस समय 40 साल के थे जबकि Jobs और Wozniak सिर्फ 20s में थे। Ronald को डर था कि अगर कंपनी को कोई नुकसान हुआ या कर्ज हुआ तो उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इसलिए उन्होंने रिस्क नहीं लिया और पीछे हट गए।
इस कहानी से एक बहुत बड़ा सबक मिलता है। कभी कभी डर के कारण हम अपने ही बनाए मौके छोड़ देते हैं। Ronald Wayne ने जो किया वो उस वक्त उन्हें सही लगा होगा लेकिन आज वो फैसला सबसे बड़ी गलती बन चुका है।
दुनिया में बहुत सारे लोग Ronald Wayne की इस कहानी को जानते हैं। ये एक ऐसा किस्सा है जो बताता है कि कभी कभी सब्र और भरोसे से ही बड़ी कामयाबी मिलती है।